हम आजके हमारे Birthday Wishes for grandson in Hindi, पोते के लिए जन्मदिन संदेश की पोस्ट में बेहतरीन जन्मदिन शुभकामनाएं लेकर आये है जो आप आपके पोते को उसके जन्मदिन पर grandson Birthday Wishes in Hindi, पोते के जन्मदिन की बधाई भेजके आपना प्यार उसके लिये दिखा सकते हो ! पोते एक दोस्त की तरह आपका समर्थन करती है, इसलिए यह आपकी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि आप उसे उसके सबसे खास दिन पर खुश करें!
पोते को जन्मदिन Wish करना है और कुछ अनोखा तरीका खोज रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं, पोते के लिए जन्मदिन की शुभकामना । अब सोशल मीडिया हो या आपका व्हाट्सएप स्टेटस, हर जगह पोस्ट करें ये पोते के लिए जन्मदिन की बधाई कोट्स स्पेशल बनाएं।
आज के हमारे Birthday Status for grandson in Hindi, पोते के लिए जन्मदिन स्टेटस इस पोस्ट में Birthday Quotes for grandson in Hindi, पोते के जन्मदिन लिए संदेश etc. लेकर आये है। हमें उम्मीद है कि आपको Birthday Messages for grandson in Hindi, pote ke lie janmadin kee shubhakaamanaen, Romantic Birthday SMS for grandson in Hindi, पोते के लिए रोमांटिक बर्थडे विश पसंद आयेगी
Table of Contents
Birthday Wishes for grandson in Hindi | पोते के जन्मदिन पर बधाई सन्देश
दुआ है सफलता के शिखर पर नाम हो आपका,
हर कदम पर पहचान हो आपकी।
ज़िन्दगी के हर मुकाम के कामयाबी पर नाम हो आपका।
जन्मदिन के शुभ अवसर पर ढेरों दुआएँ।
जिस तरह बिन किरणों के सुबह नहीं होती।
बिन अँधेरे के रात नहीं कटती।
वैसे ही आपसे दूर रह कर हमारी खुशियाँ पूरी नहीं होती।
जुग-जुग जियो तुम हज़ार साल।
आपसे पहले कोई गुलाब खिला ना था,
आपके बिना कोई किसी से घुला ना था।
अब आप आए हो, तो जिंदगी गुलज़ार हो गई,
आपके होने से सबकी ज़िन्दगी सदाबहार हो गई।
जन्मदिन पर एक दादा की तरफ से पोते के लिए प्यार।
अपने गोद में खिलाया तुझे,
जीने की राह बताया तुझे।
आज कैसे भूल जाऊं,
इसी दिन तो पाया था तुझे।
विश यू अ वैरी हैप्पी बर्थडे बाबू।
दिल की एक दुआ है,
ज़िंदगी में मिले आपको ख़ुशियाँ सारी।
गम ना दे रब आपको, चाहे कुछ ख़ुशियाँ छिन जाए हमारी।
जन्मदिन पर खूब खुश रहो।
ख़ुशियों से भरा है जीवन आपका,
जानता है आपको यह सारा जमाना,
मेरी तरफ से आपको
हैप्पी बर्थडे पोता जी।
चिड़ियों की चहचहाहट से पहले,
सूरज की किरणों से पहले।
बारिश की बूंदों से पहले,
फूलों की खुशबु से पहले,
चलिए करते है आपको विश
जन्मदिन की सबसे पहले।
Grandson Birthday Wishes in Hindi | पोते के जन्मदिन शुभकामनाएं
तुम्हारी प्यारी सी अदा का क्या जवाब दूँ,
तुम्हारे जन्मदिन पर तुझे क्या उपहार दूँ।
सारी जान निसार है तुझ पर,
अब इससे ज्यादा तुझे और क्या दूँ।
जन्मदिवस पर ढेरों आशीर्वाद।
कैसे तो भटकते हो,
नटखट बन कर उछलते हो।
पता है आपका आज जन्मदिन है,
फिर इतना कूदते हो।
मेरे भोलू पोते, ढेरों बधाई।
दीपक में अगर रोशनी ना होती,
सूरज में अगर गर्मी ना होती।
तो बोलो तुम्हारे बिना हमारी ज़िन्दगी क्या होती।
बेटा, आज के दिन तुम्हें खूब सारा प्यार।
हैप्पी बर्थडे।
दिन के साथ खुशियाँ दोगुनी हो,
समय के साथ तरक्की चौगुनी हो।
अब रब से हैं माँगा बस इतना कि
आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ अनगिनत हो।
हैप्पी बर्थडे बेटा जी।
एक वो पल था जब बेटा हुआ था,
एक दिन ये है जब उसके बेटे का जन्मदिन है।
खुद को खुशनसीब समझूँ या तेरी रहमत।
तू जन्मदिन मनाए ऐसे ही हर वर्ष।
मेरी एक इच्छा है,
तू बने महान।
तुझे हर पल, हर जगह जाने ये जहान।
एक दादा की तरफ से पोते को जन्मदिन पर खूब सारा प्यार।
आज यहाँ है, कल कही और होंगे।
हम रहें या ना रहे, आप हमारे सबसे खास रहेंगे।
हैप्पी बर्थडे डिअर ग्रैंडसन।
फूलों ने खुशबु का पैगाम भेजा है,
बादलों ने बारिश का संदेश भेजा है।
गगन से ऊचां हो कद तुम्हारा,
यही खुशखबरी इन आसमानों ने सुनाया है।
हैप्पी बर्थडे बेटा।
बादलों से तुझे संदेश भेजूं या
बताओ उन पंछियों को।
दूर हैं तू तो क्या हुआ,
दिल के पास है आज भी तू।
जन्मदिन मुबारक हो बेटा।
Birthday Status for grandson in Hindi | पोते के लिए जन्मदिन संदेश
नटखट सी थी चाल,
बनता था चूहे की ढाल।
आज हुए हो बड़े तुम,
अब बताओ कैसे है तुम्हारे हाल।
आज याद आई है तेरे जन्मदिन की,
बोलो कब मिलोगे अपने दादा के नाल।
हैप्पी बर्थडे बच्चा।
सूरज नई किरण लेकर आया है,
चाँद नई रोशनी लेकर आया है।
कलियों से महक चुरा कर,
आज तेरा दादा तेरे जन्मदिन पर आया है।
इस दुनिया के सागर में,
हर मोती तुम्हारे हो।
तुझे चाहने वाले तेरे साथी,
हर कदम तेरे साथ हो।
यूँ ही बरसे तुझ पर रहमत खुदा की,
तेरी हर ख़्वाहिश तुम्हारे पास हो।
जन्मदिन की दिल से बधाई।
हर इबादत में तुझे रब से माँगा है,
तेरी हर मुस्कान के लिए दुआ माँगा है।
आज मेरे लाडले तेरे जन्मदिन पर,
खुदा से तेरी खुशियाँ माँगा है।
उपरवाले ने तुझे देकर हमें नवाज़ा है,
तू सिर्फ लाडला नहीं, उस रब का अनमोल तोहफ़ा है।
आज इस शुभअवसर पर तुम्हें ढेर सारा प्यार और
जन्मदिन की बधाई।
नटखट सी थी चाल,
बनता था चूहे की ढाल।
आज हुए हो बड़े तुम,
अब बताओ कैसे है तुम्हारे हाल।
आज याद आई है तेरे जन्मदिन की,
Birthday Messages for grandson in Hindi | पोते के लिए जन्मदिन स्टेटस
बेटा से बढ़ के है पोता मेरा,
जान से बढ़ कर है दिल का राजकुमार।
नाज़ों से पाला है तुझे, झूले में झुलाया है तुझे।
इस ख़ुशी के लम्हे पर जन्मदिन की खूब सारी बधाई।
खुदा का हूँ मैं शुकगुज़ार,
अपने बेटे का हूँ मैं कर्ज़दार।
इन दोनों ने हैं तुझे मुझे सौंपा,
अब इस लिए तू हैं मेरा इकलौता हक़दार।
जन्मदिन पर खूब खुशियाँ मिले तुझे, हैप्पी बर्थडे।
हँसते रहे आप लाखों के बीच,
खिलते रहे आप हज़ारों के बीच।
रोशन रहें आप बहारों के बीच,
जैसा रहता चाँद, सितारों के बीच।
जन्मदिन की शुभकामनाए।
मेरे दिल से तेरा दिल जुड़ा रहे,
जब पुकारे तू, तेरा दादा तेरे पास रहे।
जन्मदिन पर मेरी तरफ से तुझे लाखों दुआएँ।
रात में हो तारे इतने कि आसमान दिखाई ना दे।
तुम्हारी ज़िन्दगी में हो बहार इतने कि
इसमें कभी गम दिखाई ना दे।
तुम्हारे स्पेशल दिन पर दादा की तरफ प्यारा सा मैसेज।
हर रास्ता आसान हो,
हर रास्ते पर खुशियाँ हज़ार हो।
हर दिन हसीन हो,
और हर शाम खूबसूरत।
यही दुआ है हमारी,
ऐसा ही हर साल जन्मदिन बने तुम्हारा।
पत्थर से लिख दूँ हज़ार उम्र तुम्हारी,
मिटा सके अगर कोई इस उम्र को,
तो लिख दूँ तेरे नाम खुद की ज़िन्दगी सारी।
प्यारे बच्चे, खूब खुश रहो और जन्मदिन ऐसे ही मनाते रहो।
🎂🍰🎈 कृपया ध्यान दें : – Birthday Wishes for grandson in Hindi, पोते के लिए जन्मदिन संदेश, grandson Birthday Wishes in Hindi, पोते के जन्मदिन की बधाई अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे धन्यवाद
🎂🍰🎈 Please : – Birthday Status for grandson in Hindi, पोते के लिए जन्मदिन स्टेटस, Birthday Quotes for grandson in Hindi, पोते के जन्मदिन लिए संदेश आपको पसंद आया होगा। यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने पोते और परिवार के साथ share करना न भूलें।
🎂🍰🎈 Note: Birthday Messages for grandson in Hindi, pote ke lie janmadin kee shubhakaamanaen इस पोस्ट में दिए हुये Birthday SMS for grandson in Hindi, पोते के लिए बर्थडे विश etc.
बारे में आपकी राय हमें comment करके जरूर बताये।
Visit Our Website :
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.