
आज के हमारे Time Quotes in Hindi, समय पर कोट्स पोस्ट में आपको Waqt Status in Hindi, वक्त पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Samay quotes in hindi, समय पर सुविचार etc, देखने को मिलेंगे! आपके प्यारे दोस्त के साथ Quotes on time in hindi, समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Time thoughts in hindi, समय अनमोल विचार share कीजिये और उसे आप कितना प्यार करते है उनको बताये।
Table of Contents
Time Quotes in Hindi | समय पर कोट्स
समझदार व्यक्ति खुद सीख जाता है,
नासमझ व्यक्ति को समय सिखा देता है।
आपके पास किसी कार्य को प्रारंभ करने का समय नहीं है,
तो उसको समाप्त करने का समय कब होगा।
वक्त राजा को रंक बना सकता है,
और वक्त ही रंक को राजा बना देता है।
वक्त बेवक्त नहीं आता है,
वह तो हमेशा आपके साथ चलता है।
वक्त धीरे-धीरे ही सही,
लेकिन बदलता जरूर है।
समय धीरे-धीरे हर वस्तु को,
ठोक पीटकर परिपक्व बना देता है।
अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है।
समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है।
वक्त रेत की तरह है कितना भी,
मुट्ठी में पकड़ने की कोशिश करो फिसल ही जाता है।
इंतजार वह करते है,
जिन्हें वक्त की कदर नहीं होती।
समय का आईना,
कभी झूठ नहीं बोलता।
जब समय का तमाचा पड़ता है,
तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।
Waqt Status in Hindi | वक्त पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
समय ही है जो व्यक्ति को,
बिना ढोल नगाड़ों के नचाता है।
समय ही जीवन बनाता है,
समय ही जीवन काटता है।
समय गूंगा होता है बोलता नहीं,
सिर्फ करके दिखाता है।
समय जब अंगड़ाई लेता है तो,
सूर्य पर भी ग्रहण लग जाता है।
कठिन समय में समझदार व्यक्ति हल खोजता है,
और कायर व्यक्ति बहाना बनाता है।
समय आपके साथ कभी नहीं चलता,
आपको समय के साथ चलना पड़ता है।
Quotes on time in hindi | समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार
मैं कदम कदम पर बदलता हूं,
मैं समय हूं बदलना मेरा काम है।
जब अपनों का साथ हो तो,
बुरे से बुरा वक्त भी जल्दी कट जाता है।
स्वर्ग और नरक दिखाने वाला,
समय ही होता है।
अपना वक्त किसी को देने से पहले दो बार सोचे,
क्योंकि उसका हिसाब आपको ही देना होगा।
वक्त सबका आता है,
कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है।
समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।
वक्त का क्या है वह तो गुजर जाएगा,
लेकिन तु बीच राह में ठहर जाएगा।
समय लेता भी है,
तो देता भी है।
आप रुक सकते है लेकिन समय नहीं,
इसलिए धीरे ही सही लेकिन चलते रहे।
वक्त जख्म देता भी है,
वक्त जख्म भरता भी है।
बदल तो इंसान रहा है,
दोष समय को दे रहा है।
जो समय को बर्बाद करता है,
समय उसे बर्बाद कर देता है।
Time thoughts in hindi | समय अनमोल विचार
समय जब भी वार करता है तो,
वह दिन, दिशा और वार नहीं देखता।
समय की दवाई कभी,
कड़वी तो कभी मीठी लगती है।
समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।
समय के साथ जो साझेदारी कर लेता है,
वो बीच सफर में नहीं रुकता।
वक्त आता है वक्त जाता है
वक्त को संभाल कर रखें,
वक्त बेवक्त काम आता है।
वक्त बुरा नहीं होता,
व्यक्ति के हालात बुरे होते है।
समय जब निर्णय करता है तो,
गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है।
हर पल, हर वक्त, हर क्षण,
आपका जीवन समाप्त हो रहा है।
जो समय के साथ नहीं चलता,
फिर उसके साथ कोई नहीं चलता।
समय हमेशा आपके साथ होता है,
वह बुरा या अच्छा यह आपके कर्म तय करते है।
सफाई देने में अपना समय मत बर्बाद करिए,
लोग केवल वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है।
समय बर्बाद करके आप अपने,
जीवन का अमूल्य वक्त बर्बाद कर रहे है।
समय जब देखा है तब भी छप्पर फाड़ के देता है,
और जब लेता है तब भी छप्पर फाड़ कर लेता है।
Samay quotes in hindi | समय पर सुविचार
आपका समय,
हर पल घटता रहता है।
समय जब निर्णय करता है तो,
गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती है।
समय धीरे जरूर चलता है लेकिन,
हर वक्त आप से आगे चलता है।
समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।
समय सबसे बड़ा सौदागर होता है,
जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।
वक्त जब सजा सुनाता है तो,
ना किसी जज जरूरत होती है ना किसी वकील की।
जो लोग मौज मस्ती के लिए समय नहीं निकालते,
देर सबेर वे बीमारी के लिए समय निकाल लेते है।
कृपया ध्यान दें : Time Quotes in Hindi, समय पर कोट्स, Waqt Status in Hindi, वक्त पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार अगर आपके पास है कृपया इसे टिप्पणियों में जोड़ें, हम इस लेख में निश्चित रूप से इसे अपडेट करेंगे 🙏 धन्यवाद 🙏
Please : – Quotes on time in hindi, समय पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार, Time thoughts in hindi, समय अनमोल विचार आपको पसंद आया होगा यदि आप वास्तव में इसे पसंद करते हैं, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ share करना न भूलें।
Note : Samay quotes in hindi, समय पर सुविचार etc. बारे में आपकी राय हमें comment 👇करके जरूर बताये।
Read More :
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.